Yellow Fungus से बचाव के लिए इस 1 चीज से बना लें दूरी, Doctors ने किया ALERT | Boldsky

2021-05-25 67

The country is battling Black Fungus with the Corona epidemic. A few days ago, Yellow Fungus was confirmed in Patna. Now yellow (yellow) fungus has been found in Ghaziabad. Experts say that yellow fungus is deadlier and even deadlier than black and white. Its symptoms are also completely different from these two. he fungus is present in the human body the whole environment. Although yellow fungus is not actually fungus. They state that it is a kind of Fuligo Septica. It looks like a cracked raw egg. Pus (pus) comes in the mucus along with the eye and teeth of the person who suffers from it. This pus is the same as if the dog vomits. Because of the yellow color of the pus, it is being called yellow fungus followed by black and white fungus during the period of Korana virus.

देश कोरोना महामारी के साथ ब्लैक फंगस से जूझ रहा है। पटना में कुछ दिन पहले यलो फंगस की पुष्टि हुई। अब गाजियाबाद में यलो (पीला) फंगस मिला है। विशेषज्ञों का कहना है कि यलो फंगस ब्लैक और व्हाइट से भी घातक और जानलेवा है। इसके लक्षण भी इन दोनों से पूरी तरह अलग है। फंगस मानव शरीर से लेकर पूरे वातावरण में मौजूद है। हालांकि यलो फंगस असल में फंगस नहीं है। वे बताते हैं कि यह एक तरह का फ्यूलिगो सेप्टिका है। यह फूटे हुए कच्चे अंडे की तरह दिखता है। इसकी चपेट में आने वाले व्यक्ति की आंख और दांत के साथ बलगम में मवाद (पस) आता है। यह पस कुछ ऐसा ही होता है जैसे कुत्ते की उल्टी होती है। पस का रंग पीला होने के कारण इसे कोराना वायरस के दौर में ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद यलो फंगस कहा जा रहा है।

#YellowFungus

Videos similaires